रेलवे ने दिया यात्रियों को एक और बड़ा झटका, अब बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम…

कोरोना महामारी के बीच अब रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। मगर प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम सुनकर किराए में बढ़ोतरी से परेशान यात्रियों के और होश उड़ जा रहे हैं। कम दूरी के ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी के बाद अब कहीं 30 रुपए तो कहीं 50 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट के रेट तय किए गए हैं। दिल्ली में जहां प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में तीन गुना तो मुंबई में पांच गुना बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली के स्टेशनों पर एक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 30 रुपये है, जो पहले 10 रुपये हुआ करती थी। वहीं, महाराष्ट्र में इसकी कीमत 50 रुपए हो गई है। इस पर रेलवे का कहना है कि भीड़ कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेलवे ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि कुछ दिनों के लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए किया गया है। प्लेटफॉर्म टिकटों के रेट में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रेलवे ने सफाई दी है कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए और स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा किया उठाया गया एक अस्थायी उपाय है।

रेल मंत्रालय ने कहा कि स्टेशनों पर भीड़ का नियंत्रण मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) की जिम्मेदारी है। स्टेशन पर जाने वाले अधिक लोगों को रोकने के लिए कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ाए गए हैं। यह फैसला जमीनी स्तर पर आंकलन करने के बाद लिया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट के रेट तय करने की जिम्मेदारी डीआरएम को सौंप दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के उपाय सालों से किए जा रहे हैं और समय-समय पर कुछ अवधि के लिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अक्सर प्लेटफॉर्म के टिकट के दाम बढ़ाए जाते रहे हैं। इसमें नया कुछ भी नहीं है। बता दें कि फरवरी महीने में रेलवे ने छोटी दूरी के ट्रेन किरायों में भी बढ़ोतरी की थी और कारण बताया था कि अनावश्यक ट्रेवलिंग से लोगों को रोकने के लिए ऐसा किया गया है।

दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकट के रेट
कोरोना काल में बंद हुई प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रेलवे स्टेशनों पर फिर से शुरू हो गई है। लेकिन अब कीमत पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा चुकानी होगी। एक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 30 रुपये होगी, जो पहले 10 रुपये हुआ करती थी। दरअसल कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जब बंदिशें लागू हुई थीं तो प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी बंद हो गई थी। इसके बाद स्पेशल ट्रेनें तो चलनी शुरू हुईं, लेकिन यात्रियों के अलावा किसी और को स्टेशन परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी। अब यह अनुमति मिल गई है, लेकिन तीन गुना महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ही एंट्री हो सकेगी।

मुंबई में 50 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट
मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने का तर्क देते हुए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है। मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिल रहा है।

Back to top button