ट्रेनों के संचालन को लेकर महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया रेल मंत्री पीयूष गोयल ने

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बार फिर ट्रेनों के संचालन को लेकर महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है। मंगलवार को गोयल ने महाराष्ट्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया।

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन संचालन को लेकर केंद्र पर सवाल उठाए थे। 

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हमने आज 145 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है।

ये ट्रेनें सुबह से तैयार हैं। इनमें से 50 ट्रेनों को तीन बजे तक चल जाना चाहिए था लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण दोपहर तीन बजे तक केवल 13 ट्रेनें चल पाई हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार ने अनुरोध करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने में पूरा सहयोग करे कि प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच सकें और बिना किसी अतिरिक्त देरी के उन्हें स्टेशन पर समय तक लाने की व्यवस्था की जाए। इससे पूरे नेटवर्क और योजना पर असर पड़ता है।’

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। हाल ही में ठाकरे ने एक बयान में कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए केंद्र की ओर से सहायता नहीं आई, महाराष्ट्र सरकार इस काम में करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है।

साथ ही यात्रियों को रेल से भेजने का खर्च भी राज्य को नहीं दिया गया। 

Back to top button