14 को भोपाल से राहुल गांधी शुरू करेंगे संविधान बचाओ अभियान

भोपाल। कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान की 14 अप्रैल को भोपाल से शुरुआत करने जा रही है। शुरुआत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं।
कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने नवदुनिया को बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर में राहुल गांधी भोपाल पहुंचेंगे। हालांकि अभी गांधी का अधिकृत दौरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है। गुरुवार को पूरा कार्यक्रम जारी होने की संभावना है।