चंद मिनटो में भारतीय एयरस्पेस में राफेल की होगी एंट्री…

पांच राफेल विमान भारत सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. चंद मिनट में पांचों राफेल विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही राफेल विमानों का आईएनएस कोलकाता ने स्वागत किया था. इसके बाद दो सुखोई लड़ाकू विमानों ने पांचों राफेल विमान को एस्कॉर्ट किया.

पांच राफेल विमान चंद मिनट में अंबाला एयरबेस पहुंचने वाले हैं. इन विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमानों के घुसने के बाद उन्हें दो सुखोई लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करते हुए अंबाला एयरबेस ला रहे हैं.

फ्रांस से उड़ने के बाद पांचों राफेल विमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल डाफरा एयरबेस में रूके थे. आज सुबह ही यूएई की सरजमीन से जब राफेल विमानों ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद भारतीय वायुसीमा में एंट्री ली. जब ये विमान अरब सागर से निकले तो आईएनएस कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया.

ये है पूरी बातचीत

INS कोलकाता: हिन्द महासागर क्षेत्र में आपका स्वागत है.

राफेल पायलट: बहुत शुक्रिया. भारतीय समुद्री जहाज हमारी समुद्री सीमा की रक्षा कर रहे हैं, ये संतुष्टि देने वाला है.

INS कोलकाता: आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो.

राफेल लीडर: विश यू फेयर विंड्स. हैप्पी हंटिंग. ओवर एंड आउट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button