इस आसान तरीके से बनाए मिनटों में मूली के पराठे…

मौसम बदलने के साथ ही खान-पान भी बदल जाता है। जैसे, सर्दियों में नाश्ते में पराठे और भी स्वादिष्ट लगते हैं। आज हम आपको मूली के पराठे की ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिससे पराठे और भी ज्यादा टेस्टी बनेंगे. आइए, जानते हैं आसान रेसिपी- 
सामग्री :
परांठे के लिए
2 कप आटा
1 कप घी
भरावन के लिए
2 कप मूली, कद्दूकस
2 टेबल स्पून धनिया पत्ती, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टी स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ
1 टी स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
1 टेबल स्पून नमक
1 टेबल स्पून नींबू का रस

विधि : 
लोई को दो छोटे भागों में बांट लें और गोल आकार की बनाकर पतला कर लें।
बीच में मूली की स्टफिंग रख कर किनारों को गिला करके बंद कर दें। सूखे आटा लगाकर इसे रोटी की तरह बेल लें।
गर्म तवे पर हल्की आंच करके परांठा डालें।
जब रोटी के किनारे सिक कर तवे पर से जगह छोड़ दें तो किनारों पर थोड़ा घी डालें और उसे पलट दें।
दोनों तरफ से भूरा होने तक सेकें और सर्व करें।

Back to top button