ऐसे अपने पति लालू प्रसाद यादव से दोगुना ज्यादा कमाती हैं राबड़ी देवी

पटना। बिहार विधान परिषद के लिए राजद उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति का विस्तृत ब्योरा दिया है। राबड़ी की कमाई लालू प्रसाद से लगभग दोगुनी है। पिछले वित्तीय वर्ष में राबड़ी की कर योग्य आय 42.32 लाख थी, जबकि लालू प्रसाद की आय 19.68 लाख थी।ऐसे अपने पति लालू प्रसाद यादव से दोगुना ज्यादा कमाती हैं राबड़ी देवी

पाई-पाई के हिसाब में उन्होंने अरबों की संपत्ति का जिक्र किया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन समेत राजद के अन्य उम्मीदवार भी करोड़पति हैं। 

राबड़ी ने अपने पेशे में व्यवसाय एवं सामाजिक कार्य का उल्लेख किया है, जबकि लालू प्रसाद का वास्ता सिर्फ सामाजिक कार्यों से है। राबड़ी नकदी बहुत कम रखती हैं। उनके हाथ में एक लाख 24 हजार 127 रुपये हैं। लालू के पास 70 हजार नकद है।

विवरण में राबड़ी के नाम पर कुल 9.54 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई गई है, जिसका खरीद मूल्य 1.58 करोड़ रुपये है। लालू के नाम पर 1.18 करोड़ की संपत्ति है, जिसे 56.78 लाख में खरीदा गया था। खरीदने के बाद राबड़ी ने उसमें 7.27 लाख का काम कराया है, जबकि लालू ने 22 लाख का काम कराया है।

लारा प्रोजेक्ट में 1.81 करोड़ निवेश भी कर रखा है। राबड़ी के नाम से कंपनियों में शेयर 12.55 लाख रुपये है। राबड़ी के खटाल में 41 गायें और 18 बछड़े हैं। 

राबड़ी के पास कोई वाहन नहीं है। लालू के पास 40 लाख रुपये की मर्सिडिज बेंज है। इसके अलावा 1990 मॉडल की मारुति-800 भी है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है। 20 हजार मूल्य की मिलिट्री डिस्पोजल जीप भी है। राबड़ी के पास 467 ग्र्राम के सोना के गहने हैं, जिसकी कीमत 14 लाख है। एक किलो चांदी के गहने हैं जिसकी कीमत 45 हजार है। लालू के पास दो लाख के गहने हैं। 

करोड़ों की देनदारी भी है

राबड़ी की देनदारी भी चार करोड़ से अधिक है, जबकि लालू को 62.22 लाख की देनदारी है। लालू ने एचडीएफसी बैंक से 22.22 लाख लोन ले रखा है। राबड़ी ने तेज प्रताप से 26.25 लाख, तेजस्वी यादव से 13.62 लाख एवं दामाद राहुल यादव से एक करोड़ रुपये कर्ज लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया है।

रियलिटी निर्माण लिमिटेड से 50 लाख, इन्फोसिस्टम से 1.54 करोड़, लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स से 1.15 करोड़ एवं मनोज कुमार से 61 हजार कर्ज लिया है। इसके अतिरिक्त 12.50 लाख का लोन और भी है। तीन पार्टियों से जमीन के बदले करीब डेढ़ करोड़ का अग्र्रिम भी ले रखा है। प्रेमचंद गुप्ता से 15 लाख एवं सुभाष प्रसाद यादव से 25 लाख का कर्ज है। 

पांच मुकदमे चल रहे हैं 

रेलवे टेंडर घोटाले में लालू परिवार पर जांच एजेंसियों के शिकंजा कसने के बाद राबड़ी देवी भी सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग के रडार पर हैं। उनके खिलाफ भी पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं। नामांकन पत्र में दिए गए विवरण के मुताबिक चार मामलों में संबंधित कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। इसके अलावा और कोई मामला नहीं है।

अदालत ने किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया है और न ही सजा हुई है। राबड़ी के पास 90 हजार रुपये कीमत की डबल बैरल गन और 50 कारतूस भी हैं। लालू के पास एक लाख रुपये कीमत की एनपी बोर राइफल है। तीन लाख रुपये की एक जर्मनी पिस्टल है। 

कई भूखंड भी हैं

राबड़ी के पास कृषि, आवासीय एवं व्यावसायिक श्रेणी के कई भूखंड भी हैं। गोपालगंज जिले में कृषि योग्य पांच बीघा एक कट्ठा जमीन है। पटना के दानापुर में आठ कट्ठा 15 धुर, फुलवरिया में 24.16 डिसमिल जमीन है। लालू के पास खेती के लायक कोई जमीन नहीं है। गैर कृषि योग्य भूमि में राबड़ी के नाम पर दानापुर के धनौत में एक-एक कट्ठा के दो प्लाट हैं।

फुलवारीशरीफ में 2432 वर्ग फीट, सगुना में 34.21 डिसमिल का भूखंड है। लालू के पास धनौत में 2.5 कट्ठा गैर कृषि योग्य भूमि है। व्यावसायिक भूमि में सगुना में राबड़ी के नाम पर 62 डिसमिल है। उनके पास अन्य छोटे-छोटे कई भूखंड भी हैं। उन्होंने पांच भूखंडों एवं निर्माण का पावर ऑफ अटार्नी भी ले रखा है। 

कहां-कहां कितनी संपत्ति 

अचल 

राबड़ी : 6,52,69,429.84 

लालू : 66,82379.56

लोन 

राबड़ी : 4,00,25,455 

लालू : 62,22,680

बैंकों में जमा (राबड़ी)

एसबीआई बेली रोड : 1,18,376.59

एसबीआई सचिवालय : 45,77,888.74

कॉपरेटिव बैंक : 10,795.00

स्टेट कॉपरेटिव बैंक : 501.00

पीपीएफ : 29,23573.46

बैंकों में जमा (लालू)

एसबीआई दिल्ली : 2,63,905.78

एसबीआई सचिवालय : 79,184.48

बिहार भवन सहकारी बैंक : 47,422.34

एसबीआई फुलवरिया : 1100.00

स्टेट कॉपरेटिव : 501.00

पीपीएफ : 12,87,617.46

एसबीआई सचिवालय : 1,86,899.50

 
 
Back to top button