Propose Day 2021: ऐसे करें अपने पार्टनर प्रपोज, जीत लेंगे आप उनका दिल

 आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन ‘प्रपोज डे’ है. ‘प्रपोज डे’ यानि कि किसी के प्रति प्यार के इजहार का दिन. ये दिन उन लोगों के लिए बेहद ख़ास है जो किसी से इश्क करते हैं लेकिन हिचकिचाहट की वजह से अपने प्यार (Love) का इजहार नहीं कर पा रहे हैं. ‘प्रपोज डे’ पर आप अपनी ड्रीम गर्ल या ड्रीम बॉय को गिफ्ट, फूल देकर और शायरियां सुनाकर अपने इश्क का एहसास उन्हें करा सकते हैं.

दरअसल, अक्सर ही लोग सीधे अपने दिल की बात कहने में थोड़ा संकोच महसूस करते हैं. ऐसे में क्यों न फूल, गिफ्ट और शायरियों के जरिए आप अपना हाल-ए-दिल बयां करें. आज हम आपके लिए रेख्ता के साभार से लेकर आए हैं कुछ ऐसी शायरियां जिनके जरिए आप बेहद खूबसूरती के साथ अपने दिल की बात अपने साथी को बता सकते हैं

1. सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तिफ़ाक़

कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई – जलील मानिकपूरी
2. एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के

एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है – जोश मलीहाबादी

3. दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे

लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं. – जलील ’आली’
4. दिल सभी कुछ ज़बान पर लाया

इक फ़क़त अर्ज़-ए-मुद्दआ के सिवा. -हफ़ीज़ जालंधरी
5. मुद्दआ इज़हार से खुलता नहीं है

ये ज़बान-ए-बे-ज़बानी और है. -फ़सीह अकमल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button