पौष मंगलवार व्रत पर ध्रुव योग समेत बन रहे हैं कई संयोग

धार्मिक मत है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही कुंडली में मंगल मजबूत होता है। इस शुभ अवसर पर साधक करियर में विशेष सफलता पाने के लिए मंगलवार का व्रत रखते हैं। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 31 December 2024) जानते हैं-

वैदिक पंचांग के अनुसार, 31 दिसंबर यानी आज पौष माह के शुक्ल पक्ष का पहला मंगल है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर प्रातः काल से मंदिरों में हनुमान जी की पूजा की जा रही है। वहीं, साधक अपने घरों पर भी राम भक्त हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत रख रहे हैं।

इस व्रत को करने से करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है। पौष मंगल पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में हनुमान जी की पूजा करने से सुखों में वृद्धि होगी। आइए, पंडित हर्षित शर्मा जी से आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 31 December 2024) जानते हैं-

शुभ मुहूर्त
पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि दिन भर है। वहीं, द्वितीया तिथि की शुरुआत 01 जनवरी, 2025 को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर होगी। साधक अपनी सुविधा अनुसार समय पर स्नान-ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। साथ ही मंगलवार का व्रत रख सकते हैं।

योग
ज्योतिषियों की मानें तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के शुभ अवसर पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। यह योग संध्याकाल 06 बजकर 59 मिनट तक है। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक है। वहीं, पौष मंगलवार पर पूर्वाषाढा नक्षत्र का संयोग है। इसके अलावा, बव करण का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में हनुमान जी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 31 December 2024)

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 35 मिनट पर
चन्द्रोदय- सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 05 बजकर 53 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 32 मिनट से 06 बजे तक
निशिता मुहूर्त – रात 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 03 बजे से शाम 04 बजकर 17 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से 01 बजकर 42 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर

ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

चन्द्रबल

मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन

हनुमान जी के मंत्र

ॐ हं हनुमंते नम:।
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |
यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||

Back to top button