पोटैटो चीज़ क्रोकेट्स के साथ दोगुना हो जायेगा मौसम का मजा

देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ हैं और बरसात की वजह से तापमान में कमी आई हैं। ऐसे में इस सुहाने मौसम में चाय के साथ कुछ बेहतरीन स्नैक्स मिल जाए तो मौसम का मजा और बढ़ जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्नैक्स एक तौर पर पोटैटो चीज़ क्रोकेट्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद सभी के मन को भाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
– 4 आलू (उबले और कद्दूकस किए हुए)
– आधा कप प्रोसेस्ड चीज़ ( कद्दूकस किया हुआ)
– 1 प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
– 2 हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई)
– आधा टीस्पून रेड चिली पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– आधा कप ब्रेड का चूरा
– 1/4 कप कॉर्नफ्लोर
– तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि
– तलने के लिए तेल और थोड़ा-सा कॉर्नफ्लोर छोड़कर बची हुई सारी ग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिलाएं।
– इस मिश्रण से मीडियम साइज़ की टिक्की बनाएं
– बचे हुए कॉर्नफ्लोर में इन टिक्कियों को अच्छी तरह से लपेट लें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।
– गरम-गरम क्रोकेट्स को टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें।