जियो में नंबर पोर्ट कराना हुआ और आसान, ग्राहक बनने के लिए दे रही है ये बड़ा फायदा

मुंबई। टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक दूसरे के ग्राहकों को अपना ग्राहक बनाने के लिए प्रतियोगिता बढ़ रही है। यही कारण है, कि मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए टेलिकॉम कंपनियां सस्ते रिचार्ज प्लान्स, डेटा पैक, पोस्टपेड प्लान ऑफर करती हैं। रिलायंस जियो अन्य टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए कई ऑफर्स दे रही है।

जियो पोस्टपेड ग्राहकों को दे रही है ये ऑफर्स

  • सभी अन्य टेलिकॉम कंपनियों के पोस्टपेड ग्राहकों को जियो पोस्टपेड प्लस में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने पर क्रेडिट लिमिट को फॉरफर्ड करेगा।
  • जियो मौजूदा क्रेडिट लिमिट को फॉरफर्ड करेगा और इसके लिए ग्राहकों को कोई भी फीस या सिक्योरिटी डिपोजिट नहीं देना होगा।

ऐसे करा सकते हैं जियो में नंबर पोर्ट

  • ग्राहकों को अपने व्हाट्सएप से 8850188501 पर Hi लिखकर भेजना होगा। ये व्हाट्सएप आपको उसी पोस्टपेड नंबर से करना होगा जिसे आप जियो में पोर्ट करना चाहते हैं।
  • आपको अपनी पुराने ऑपरेटर का बिल अपलोड करना होगा।
  • 24 घंटे के बाद आपको किसी भी जियो स्टोर में जाकर या जियो पोस्टपेड प्लस सिम के लिए होम डिलीवरी करानी होगी। फिर आपको अपनी पुरानी क्रेडिट लिमिट बिना किसी सिक्योरिटी अमाउंट के मिल जाएगी।
Back to top button