पॉपुलर Nokia 6300 और Nokia 8000 फिर से नए अवतार में किए जा सकते हैं लॉन्च

नई दिल्ली। HMD ग्लोबल अपने दो धांसू फोन नोकिया 6300 (Nokia 6300) और नोकिया 8000 (Nokia 8000) को वापस ला सकता है. इस बात की जानकारी जर्मन टेक ब्लॉग Winfuture द्वारा मिली है. कहा जा रहा है कि इन फोन को कंपनी नए अवतार में पेश करेगी, और इन्हें 4G सपॉर्ट और आज के लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. नोकिया मोब.नेट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नोकिया के दो नए फोन को Scandinavian नेटवर्क ऑपरेटर Telia’s वेबसाइट पर सपोट किया है.

लिस्ट में दिए गए फोन में Wifi कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है, और खास बात ये है कि नोकिया 6300 4G और नोकिया 8000 4G भी इस लिस्ट में मौजूद है. हालांकि लिस्टिंग में फोन के नाम के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जो बात कंफर्म हुई है, वह ये है कि दोनों फोन 4G सपोर्ट के साथ आएगा.

नोकिया 6300 एक पॉपुलर फोन है, जो अपनी स्टेनलेस स्टील बॉडी के लिए जाना जाता था, और इसे 2006 में लॉन्च किया गया था. नोकिया 6300 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, और ये S40 OS पर काम करता है. दूसरी तरफ बात करें 8000 4G की तो ये फोन नोकिया 8000 सीरीज़ मॉडल की तरह ही लग रहा है.

इस फोन में सफायर कोटेड ग्लास कवरिंग डिस्प्ले, कीपैड के लिए स्लाइड आउट कवर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता था. नोकिया 8000 सीरीज़ में स्लाइडर डिजाइन के साथ आता था ऐसे में माना जा रहा है कि लॉन्च होने वाले नोकिया 8000 4G फोन में भी ये दिया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले HMD ग्लोबल नोकिया 3310 का भी नया वेरिएंट लान्च कर चुकी है. ये फोन 2G, 3G और 4G वेरिएंट में आता है.

Back to top button