आज दो छक्के लगाते ही ये बड़ा इतिहास रच देंगे पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी किरण पोलार्ड की नज़रें इतिहास रचने पर होंगी. किरण पोलार्ड आईपीएल के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी बनने से महज दो बड़े शॉट दूर हैं.

किरण पोलार्ड 2010 में डेब्यू करने के बाद से ही मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. पोलार्ड ने अब तक 164 आईपीएल मैच खेले हैं. 164 मैचों की 147 पारियों में पोलार्ड ने 198 छक्के लगाए हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में दो छक्के लगाकर पोलार्ड के पास टूर्नामेंट में 200 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी बनने का अच्छा मौका है.

शानदार रहा है पोलार्ड का रिकॉर्ड

आईपीएल में पोलार्ड का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. पोलार्ड ने 147 पारियों में करीब 30 के औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 3023 रन बनाए हैं. पोलार्ड आईपीएल में 15 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन है.

बल्ले के अलावा पोलार्ड ने महत्वपूर्ण मौकों पर मुंबई इंडियंस को गेंद से भी जीत दिलाई है. पोलार्ड आईपीएल की 92 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 60 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं 200 से ज्यादा छक्के

पोलार्ड हालांकि आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज नहीं होंगे. पोलार्ड से पहले पांच बल्लेबाज आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 349 सिक्स जड़े हैं.

दूसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स हैं जो कि 235 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं. धोनी 216 छक्कों के साथ तीसरे, रोहित शर्मा 213 छक्कों के साथ चौथे और विराट कोहली 201 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

Back to top button