PM मोदी पांच अक्टूबर को नई इलेक्ट्रिक नगर बसों का करेंगे लोकार्पण, लखनऊ व वाराणसी समेत कई जिलों में सौ बसों से होगी शुरुआत…

प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से नई इलेक्ट्रिक नगर बसों का लोकार्पण करेंगे। झंडी दिखा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना करेंगे। प्रथम चरण में करीब सौ बसें सात शहरों के लिए आ रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, गाजियाबाद आदि शहर हैं।

राजधानी में 100 और प्रदेश के 14 जिलों के लिए 700 बसें आएंगी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें आ रही हैं। प्रदेश के 14 जिलों के लिए कुल 700 बसों का संचालन आगे किया जाएगा। प्रत्येक बस की कीमत करीब 45 लाख रुपया है।

पर्यावरण मुक्त होंगी नई ई-बसें: बढ़ते प्रदूषण के दौर में आने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त होंगी। न वायु और न ही इनसे ध्वनि प्रदूषण होगा। इन बेआवाज वातानुकूलित बसों में यात्रियों का सफर आरामदेय होगा।

jagran

खूबियां

  • एसी बसें
  • आवाज रहित
  • ध्वनि प्रदूषण मुक्त
  • लो फ्लोर
  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा
  • पैनिक बटन
  • एडजेसटेबिल सीटें
  • तेज चार्जिंग, फायर उपकरण।
  • डेस्टिनेशन बोर्ड।
  • पहले ढाई घंटे में होती थी बस चार्ज।
  • अब 45 मिनट में होगी चार्जिंग।
  • 80 किमी. के स्थान पर अब 120 किमी. से अधिक दूरी तय करेंगी ये नई ई-बसें।

शहर में पांच स्थानों पर बसों की होगी चार्जिंग

  • दुबग्गा
  • पी-4 पार्किंग
  • राजाजीपुरम
  • विराजखंड गोमतीनगर
  • रामराम बैंक चौराहा
  • 14 शहरों को 700 इलेक्ट्रिक बसें
  • 100 लखनऊ
  • 100 कानपुर
  • 100 आगरा
  • 50 प्रयागराज
  • 50 वाराणसी
  • 50 मेरठ
  • 50 मथुरा-वृंदावन
  • 50 गाजियाबाद
  • 25 गोरखपुर
  • 25 शाहजहांपुर
  • 25 मुरादाबाद
  • 25 बरेली
  • 25 अलीगढ़
  • 25 झांसी
  • इन मागों पर होगा ई-बसों का परीक्षण
  • रूट नंबर-पीटी-ई-1 दुबग्गा से इंटीग्रल यूनिवॢसटी।
  • रूट नंबर-पीटी-ई-2 आंबेडकर यूनवर्सिटी से विराजखंड।
  • रूट नंबर-3-पीटी-ई-3 दुबग्गा से अवध बस स्टेशन।
  • रूट नंबर-4 -पीटी-ई-4 दुबग्गा से बीबीडी यूनवर्सिटी।
  • रूट नंबर-5 -पीटी-ई-5 दुबग्गा से विराजखंड वाया सीतापुर बाईपास।
  • रूट नंबर -पीटी -ई-6 मडिय़ांव से आलमबाग
  • रूट नंबर -पीटी -ई-7 दुबग्गा से एकेटीयू यूनवर्सिटी
  • रूट नंबर -पीटी -ई-8 विराजखंड से आलमबाग
  • रूट नंबर -पीटी -ई-9 दुबग्गा से आंबेडकर यूनिवर्सिटी
  • रूट नंबर -पीटी -ई-10 गुडंबा से एसजीपीजीआई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button