पीएम मोदी ने देशवासियों से किया आग्रह, नवरात्रि पर करें ये काम ‘कोरोना’ से मिल सकता है छुटकारा

देश और दुनिया में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस से फिलहाल हर कोई दहशत में है। ऐसी स्थिति में देश के पीएम मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों का साथ माँगा है।

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने जारी किया WhatsApp नंबर, इसके जरिए आप..

पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है :-

1-प्रत्येक भारतवासी सतर्क रहे, आने वाले कुछ हफ़्तों तक, जब तक अतिआवश्यक न हो अपने घर से बाहर न निकलें।
2-60 से 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
3-इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यू का पालन करें।
4-दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार प्रकट करें।
5-रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत जरुरी न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।
6-वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने की अपील।
7-व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने की अपील ।
8-देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने की अपील।
9-आशंकाओं और अफवाहों से बचने की अपील।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button