कोरोना वायरस के चलते सरकार ने जारी किया WhatsApp नंबर, इसके जरिए आप..

कोरोना वायरस के कारण देश में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इससे जुड़े 195 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। लगातार कोशिशों के बावजूद वायरस अपने पैर पसार रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है।

इस बीच गुरुवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में लोगों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है। कोरोना से लड़ाई में पूरी तरह सतर्क और सक्रिय केंद्र सरकार ने बाकी दुनिया से एक सप्ताह के लिए देश को आइसोलेट यानी अलग कर लेने का फैसला किया है। सरकार ने 22 से 29 मार्च तक सभी देशों से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक का एलान किया है।

निर्भया केस: जेल में दोषियों ने कमाए थे इतने लाख रूपये, जानें किसे मिलेगी ये रकम

कोरोना वायरस पर किसी भी तरह की जानकारी के लिए सरकार ने WhatsApp नंबर जारी कर दिया है। आप 9013151515 पर जुड़कर इस बीमारी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

Back to top button