पीएम मोदी गुजरात दौरे में बोले, वक्त से पहले ही देश में आई दिवाली

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. आज  पीएम ने अपनी यात्रा की शुरुआत गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वाराधीश के दर्शन के साथ की. द्वारका में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी के नियमों में होने वाले बदलाव से पूरा देश बेहद खुश है और देश में वक्त से पहले ही दिवाली आ गई है.  इसके साथ ही प्रधानमंत्री मे द्वारका के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि द्वारका में समुद्री सुरक्षा की ट्रेनिंग देने वाली संस्था मरीन पुलिस सेंटर  खोला जाएगा.

modi

PHOTOS: मॉडल ने किया सनसनीखेज खुलासा, गुफा में अय्याश बाबा करते थे ये ‘गंदी बात’…देखें तस्वीरें

राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम है. प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी एक महीने के अंदर तीसरी बार गुजरात दौरे पर हैं . गुजरात पहुंचकर प्रधानमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की.

LIVE UPDATE

  • GST के नियमों में बदलाव के कारण देश में दिवाली वक्त से पहले ही आ गई-पीएम मोदी
  • समुद्री सुरक्षा की ट्रेनिंग देने वाली संस्था मरीन पुलिस सेंटर द्वारका में बनेगा-पीएम मोदी
  • ब्रिज बनने से पर्यटन बढ़ेगा, इससे हर गरीब की कमाई होगी और आर्थिक गतिविधि को ताकत मिलेगी-पीएम
  • विकास पूरे देश का सपना है, मैं बस उस सपने में रंग भरने का काम कर रहा हूं- पीएम मोदी
  •  पहले पानी की टंकी के उद्धाटन के लिए सीएम आते थे अब दृश्य बदल चुका है, आज 6 हजार करोड़ की सड़क परियोजना का उद्धाटन होगा-पीएम
  • एक कोने में विकास होने से विकास नहीं होता, विकास को कनोक्टिविटी चाहिए होती है-पीएम
  • आप जानते हैं पहले भारत सरकार का गुजरात के लिए रवैया कैसा था, हम कैसे दिन बिताते थे, मुझे सब याद है.- पीएम मोदी
  • आज मैंने द्वराका का नया मूड देखा, चारो ओर उत्साह-उमंग, आपका ह्दय से अभिनंदन- पीएम मोदी
  • गुजरात के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया संबोधन.
  •  प्रधानमंत्री  मोदी आज  ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले ब्रिज का शिलान्यास करेंगे.
  • प्रधानमंत्री द्वारकाधीश के दर्शन करके अपने आगे के कार्यक्रम के लिए मंदिर से रवाना.
  • प्रधानमंत्री ने परंपरिक तरीके से द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की.
  • मंदिर के बाहर पीएम की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है. पीएम  मोदी ने भीड़ का आभिवादन किया.
  • प्रधानमंत्री के साथ  गुजारत के सीएम विजय रुपाणी और पूर्व सीएम आनंदी बेन भी हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के द्वारकाधीश  मंदिर पहुंचे.

अब करीब 20 दिनों के बाद आज फिर नरेंद्र मोदी मिशन गुजरात पर दो दिनों के लिए गुजरात जा रहे हैं. पीएम यहां कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम वडनगर में उस स्टेशन पर भी जाएंगे, जहां बचपन में वो चाय बेचा करते थे.

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल-

  • पीएम मोदी के दो दिन के दौरे की शुरुआत आज द्वारका से हुई, जहां पीएम द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कि़ये, इसके बाद ओखा और बेट द्वारका को जोडने वाले ब्रिज का शिलान्यास करेंगे.
  • विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले पीएम मोदी एक बार फिर गुजरात के वोटरों को लुभाने के लिए आज 5,825 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
  • पीएम मोदी गुजरात में 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे.
  • पहले दिन के दौरे का दूसरा पड़ाव राजकोट से नजदीक हीरासर है, जहां वो राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.
  • पीएम मोदी शाम को गांधीनगर में रहेंगे.
  • रविवार को पीएम मोदी अपने गांव वडनगर जाएंगे. 600 करोड़ की लागत से बने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे.
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अपने पुस्तैनी गांव वडनगर जा रहे हैं. मोदी आखिरी बार 2011 में सरकारी कार्यक्रम में वडनगर गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button