अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कही ये खास बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बृहस्पतिवार को कहा कि नर्स हमारी धरती को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं और उनका समर्पण तथा उनकी करुणा अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में भी असाधारण काम करने के लिए सभी नर्सिंग कर्मियों की एक बार फिर से सराहना करने का दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग समुदाय के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का अवसर है, जिसे मानवता के प्रति उसकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है. जीवन और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनकी गहन प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है.’

करुणा से भरी होती हैं नर्स: मोदी

उन्होंने आगे कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरित हमारी कठिन परिश्रमी नर्स जबरदस्त करुणा से भरी हुई हैं. हम उनके कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हम इस क्षेत्र में अधिक ध्यान देने को प्रतिबद्ध हैं ताकि इनकी कमी न हो

क्यों मनाया जाता है नर्सिंग दिवस

बता दें कि 12 मई को दुनिया भर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के मौके पर नर्सिंग दिवस मनाया जाता है. 1820 ईस्वी में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म एक ब्रिटिश परिवार में हुआ था. उन्होंने नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरूआत की थी और जिंदगी भर बीमार और रोगियों की सेवा की.

साल 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी. उसके बाद इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स उन दिनों कार्यरत नर्सों को किट का वितरण करने लगी. इसमें उनके काम से संबंधित कई चीजें शामिल होती हैं.

Back to top button