पीएम मोदी ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बुलाई अहम बैठक…

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 3.30 बजे अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही महामारी से निपटने के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा भी होगी. जानकारी के मुताबिक, बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव और नीति आयोग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

इसके अलावा मौजूदा समय में कोरोना से जुड़ी तीन चीज़ें है जिसपर सबकी नजर है. पहला तीसरी लहर, दूसरा वैक्सीनेशन और तीसरा डेल्टा वैरिएंट. तीनों एक दूसरे से जुड़े हैं. वैक्सीनेशन की रफ्तार कम होगी तो तीसरी लहर की severity तय होगी और डेल्टा वेरिएंट तो आप देख ही रहे हैं न कैसे पूरी दुनिया को इधर से उधर करके रख दिया है.अमेरिका में तो इसकी वजह से लोगों को अब बूस्टर डोज भी देने को मंजूरी मिल गई है. ब्रिटेन सरकार की साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर एमरजेंसीस SAGE के वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है कि भविष्य में वायरस में ‘एंटीजेनिक ड्रिफ्ट’ हो जो वैक्सीन को कम प्रभावी बना देंगे. इसलिए भविष्य में वैक्सीन को अपग्रेड करने के साथ-साथ बूस्टर डोज की भी जरूरत पड़ सकती है. साथ में ये भी कि डेल्टा वैरिएंट आखिरी नहीं है और भविष्य में और भी वैरिएंट आने की आशंका है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ‘एंटीजेनिक ड्रिफ्ट’ और क्या इस रिपोर्ट से ये मान लिया जाए की कोरोना कभी खत्म ही नहीं होने वाला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button