देशवासियों को पीएम मोदी ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, कहा…

आज यानी 22 अगस्त को देशभर में राखी की धूम है। भाई-बहनों के इस पवित्र त्योहार ‘रक्षाबंधन’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को बधाई दी है। वहीं ओडिशा में स्थित कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक महिला सुरक्षाकर्मी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को राखी बांधी। राखी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज राखी बंधवाने के दो शुभ योग बन रहे हैं। पहला शोभन योग, सुबह साढ़े दस बजे तक है और दूसरा धनिष्ठा नक्षत्र, जो आज शाम 07:40 बजे तक रहेगा।

पीएम, वेकैंया नायडू, और अमित शाह ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,’ देश के लोगों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शुभकामनाएं’। वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी राष्ट्र को रक्षाबंधन की बधाई दी और लोगों से महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उपराष्ट्रपति की तरफ से आए ट्वीट में लिखा,’ हैप्पी रक्षाबंधन! यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार और सम्मान के गहरे बंधन का उत्सव है। इस शुभ दिन पर आइए हम महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने और हर समय उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लें’।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह न भी देशवासियों को रक्षाबंधन पर बधाई दी। शाह ने ट्वीट किया, ‘रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए। लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक रक्षाबंधन, भाई-बहनों के बीच विशेष बंधन को मनाने के लिए पूरे देश में मनाया जाने वाला एक वार्षिक अवसर है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और दोनों उपहारों का आदान-प्रदान करते है’।

उधर,  ओडिशा में स्थित कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक महिला सुरक्षाकर्मी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को राखी बांधी।

गोवा के मुख्यमंत्री ने भी बंधवाई राखी

इसके अलावा असम, गोवा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी आज राखी के पावन अवसर पर राखी बंधवाई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रोमद सावंत ने भी रवींद्र भवन में महिलाओं से राखी बंधवाई।

असम के गुवाहाटी में भी रक्षाबंधन के अवसर पर जनता भवन के बगल में स्थित मंत्री कॉलोनी में महिलाओं ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को राखी बांधी।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज राखी बंधवाई। फोटो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची सीएम को राखी बांध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button