पीएम मोदी ने बदल दी तीन घंटे में आगरा में रहने वाली प्रीति की जिंदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद में आगरा की प्रीति ने घर जर्जर होने की समस्या बताई तो डीएम प्रभु एन सिंह ने तीन घंटे बाद ही उसके घर जाकर मरम्मत के लिए दो लाख रुपये का चेक दे दिया। प्रीति ने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि सरकार में सुनवाई इतनी जल्दी भी होती है। इससे पहले उन्होंने पीएम से कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से आपने डूबतों को तिनके का सहारा दिया है।

रेहड़ी पटरी के दुकानदारों की मदद के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया। सबसे पहले शिल्पग्राम में फलों का ठेल लगाने वाली ताजगंज निवासी प्रीति से बात की। सात मिनट की इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रीति से स्वनिधि योजना के फायदे, लॉकडाउन में झेली मुश्किलें, सरकारी योजना का लाभ मिलने के बारे में पूछा और स्वनिधि योजना के फायदे बताए।

पीएम ने पूछा, आपको कोई दिक्कत तो नहीं है..
आखिर में प्रीति से पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है। प्रीति ने कहा कि घर जर्जर है और पति राधेश्याम के पैर में दिक्कत है। पीएम ने कहा कि वह अफसरों को निर्देशित करेंगे, आपकी मदद की जाएगी। इसके तीन घंटे बाद ही डीएम प्रीति के घर पहुंच गए और घर की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये का चेक दिया।

पीएम ने पूछा- लॉकडाउन में आपने घर को कैसे संभाला ?
प्रधानमंत्री :  लॉकडाउन में घर को आपने कैसे संभाला ?
प्रीति :  लॉकडाउन में कुछ दिक्कतें आईं थीं मेरे पर क्या पूरे भारत पर आईं थीं, पर कुछ दिक्कतें आपने दूर कर दीं। आपने जनधन योजना में पैसे डाले। खाने के पैकेट नगर निगम से मिल गए, पूरी सहायता मिली। हम फोन करते थे तो हमें खाना मिल जाता था।

प्रधानमंत्री : आपको राशन समय पर मिला।
प्रीति : जी, हमारे पास राशन कार्ड है।

प्रधानमंत्री – आपने अपने पैरों पर खड़ा होना तय किया, अच्छा है।
प्रीति : जब तक आप हमारी अंगुली पकड़े रहेंगे, तब तक कुछ नहीं होगा हमें।

प्रधानमंत्री : आप डिजिटल पेमेंट करोगी तो कैशबैक मिलेगा यह जानकारी है ना।
प्रीति : जी, पता है। 1200 रुपये साल में मिलेंगे, इसका फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री : आप ब्याज में फायदा ले सकती हैं। एक तरह से बिना ब्याज के पैसे मिल जाएंगे। आपके फल खाकर लोगों की सेहत सुधरती है। डिजिटल पेमेंट से कोरोना से सावधान कर रही हैं। मेरी शुभकामनाएं है कि आपका व्यापार बढ़े और बच्चों की शिक्षा अच्छी हो।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button