भारत पहुंचे इटली के पीएम गेंतिलोनी, पीएम मोदी ने किया स्वागत…

इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंतिलोनी भारत पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेंतिलोनी के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। गौरतलब है कि उनके भारत पहुंचने से व्यापारिक चर्चा आगे बढ़ सकती है। दोनों देशों में चमड़ा, डिजाइनिंग, फूड सेक्टर, तकनीक आदि में, द्विपक्षीय निवेश और कारोबार को बढ़ाने पर सहमति बनाई जा सकती है।
इस मामले में गेंतिलोनी द्वारा कहा गया कि, दोनों ही देशों के बीच रिश्तों में सुधार हो सकता है। दोनों ही देशों के संबंध पहले से और मजबूत होंगे। वे महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी के संदेशों को याद किया।
इसे भी पढ़े: अभी-अभी: आधार कार्ड मामले पर ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर ये सवाल उठाए
इटली की तकनीक से बने रक्षा उपकरण और साजो सामान का उपयोग भारत करता है। ऐसे में इटली के प्रधानमंत्री से पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा सकती है। हालांकि वर्ष 2012 में इटली व भारत के बीच कारोबारी संबंधों में गिरावट आने लगी लेकिन भारत और इटली के बीच व्यापारिक रिश्ते बेहद मजबूत रहे।