PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे विज्ञान महोत्सव को 5 नवंबर कोलकाता में

कोलकाता में 5 नवंबर को शुरू हो रहे चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. यह आधिकारिक जानकारी रविवार को आईआईएसएफ के आयोजकों ने दी है.

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दूसरे विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला यह वार्षिक महोत्सव आठ नवंबर तक चलेगा.

समाचार एजेंसी के मुताबिक आईआईएसएफ-2019 में देश-विदेश के करीब 12 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. विज्ञान महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां मुख्य रूप से कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर और साइंस सिटी में आयोजित की जा रही हैं.

महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, बोस इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायलॉजी में भी आयोजित किए जाएंगे. आईआईएसएफ-2019 के दौरान 28 से अधिक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Back to top button