Amazen: 9वीं क्लास की छात्रा ने कर दिया कमाल, बाइक के इंजन से बना दी कार

9वीं क्लास की छात्रा ने बाइक के इंजन से चलने वाली कार बना दी। कार भी ऐसी जिसमें खासियतें बेशुमारपानीपत के बाल विकास स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा अनन्या लूथरा ने मोटरसाइकिल के इंजन से एक टू-सीटर कार तैयार कर दिखाई है। 3 महीने की मेहनत और केवल 40,000 रुपए की लागत से  तैयार की गई कार को मारुति कार और होंडा बाइक के पुराने पुर्जों से ही तैयार किया है।  

Amazen: 9वीं क्लास की छात्रा ने कर दिया कमाल, बाइक के इंजन से बना दी कार

Gionee ने लॉन्च किया पावर फुल बैटरी और दमदार रैम वाला F5

अनन्या ने अपने पिता के साथ पानीपत में आज इस कार को प्रदर्शित किया। अनन्या के इस प्रयास को पानीपत शहर में काफी सराहना मिल रही है। आज के दौर में कार भला कौन नहीं चलाना चाहता लेकिन कारों के महंगे दामों के चलते अनेक परिवार ऐसे हैं जो अपने इस शौक और इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के चलते होने वाली दुर्घटनाएं भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। 

 इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए पानीपत के बाल विकास स्कूल की एक छात्रा ने अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्क्रैप यानी पुराने वाहनों के पुर्जों से ही एक कार तैयार कर दिखाई है। मारुति कार के पुराने ढांचे का प्रयोग करते हुए अनन्या ने हीरो होंडा बाइक का इंजन लगाकर इस कार को तैयार किया है। कार में केवल 2 ही लोग सवारी कर सकते हैं। कार के वजन को कम करने के लिए इसमें कार के रिम पहियों के स्थान पर स्पोक व्हील यानी बाईक के टायरों का ही इस्तेमाल किया गया है।

156CC. का लगा इंजन, 40 की देगी एवरेज
पानीपत में मीडिया के सामने इस कार को प्रदर्शित करते हुए अनन्या और उसके पिता गगन लूथरा ने बताया कि कार एक कांसेप्ट कार है इसमें फोर स्ट्रोक वाले एक इंजन का इस्तेमाल किया गया है तो एयर कूल इंजन भी लगाया है। इंजन की पावर 12.8 एच.पी. यानी 8000 आर.पी.एम. की है और इंजन 156 सी.सी. का लगाकर इस कार को तैयार किया है। 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button