Gionee ने लॉन्च किया पावर फुल बैटरी और दमदार रैम वाला F5

जियोनी ने एफ सीरीज मे अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी जियोनी एफ5 सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है, भारत वालों को अभी इसका इंतजार करना होगा।
जियोनी एफ5 की खासियत इसमें लगी 4GB रैम और 4000 mAh की बैटरी है। जियोनी ने इसे दो कलर वेरियंट में पेश किया है।
मात्र 9,999 रूपए में मिल रहा हैं लैपटॉप, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम…
फीचर्स
डिस्प्ले -5.30 इंच
कैमरा -13MP/8MP
रैम – 4GB
एंड्रॉयड -एंड्रॉ़यड 6.0 मार्शमैलो
स्टोरेज -32GB
बैटरी क्षमता -4000 mAh
प्रोसेसर -1.5 GHz ऑक्टा-कोर
मेटल बॉडी वाले एफ5 में फ्रंट पैनल पर फिज़िकल होम बटन है। इसके अलावा यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
कंपनी ने फोन की कीमत 17,999 रुपये रखी है।