
नई दिल्ली। गूगल अब एल्फाबेट कंपनी का हिस्सा हो चुका है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात ये है कि उसें एल्फाबेट.कॉम डोमेन नेम नहीं मिल पाया। क्योंकि यह डोमेन नेम पहले से ही एक कंपनी ने ले रखा है। इसी वजह से गूगल ने एक कदम आगे की सोचते हुए पूरी एल्फाबेट यानी�ABCDEFGHIKLMNOPQRSTUVWXYZ�ही खरीद डाले।
बीएमडब्लू के पास है ये डोमेन नेम
गौरतलब है कि alphabet.com पहले से ही बीएमडब्लू के पास है। एल्फाबेट को पेरेंट कंपनी बनाने के बाद गूगल ने BMWसे यह डोमेन नेम बेचने के लिए आग्रह भी किया था, लेकिन कंपनी ने मना कर दिया। इसी वजह से गूगल ने पूरी एल्फाबेट वाला डोमेन अपने नाम करा लिया। गूगल की नई वेबसाइट यह नया डोमेन नेम ABC.XYZ नाम से दिखेगा।
18000 डोमेन नेम है गूगल के पासगूगल/एल्फाबेट कंपनी के पास अभी तक 18000 डोमेन नेम है। लेकिन इन सब के बावजूद अंग्रेजी की पूरी एल्फाबेट वाला यह डोमेन नेम सबसे अनोखा है।