Photo Icon अमरीकी हवाई अड्डे की जांच प्रणाली में खामी, हड़कंप

phpThumb_generated_thumbnail (18)न्यूयार्क। पूरे अमरीका में न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही डलास फोर्थ वर्थ इंटरनेशनल, बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल, अटलांटा में हाटर्सफील्ड-जैक्सन इटरनेशनल, नार्थ कैरोलीना और बॉल्टीमोर हवाईअड्डों पर यात्री विमान सेवाओं की जांच सुरक्षा प्रणाली तकनीकी खामी आने के कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। अमरीका में हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच के लिए एक विशेष किस्म की प्रणाली काम करती है जो खासतौर से आतंककारियों की पहचान के लिए लगाई गई है। इस जांच प्रणाली से हर हवाई यात्री को गुजरना पड़ता है।

आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग “डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी” से मिली जानकारी के अनुसार जांच प्रणाली में तकनीकी खामी आने से यात्रियों को वैकल्पिक जांच प्रणाली के जरिए जाने की अनुमति दी गई लेकिन इसकी वजह से जांच प्रक्रिया में देरी हुई और यात्री परेशान हुए। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं लग सका है कि यह किसी की शरारत थी या फिर स्वत: आई खामी थी। किन हवाई अड्डों पर ऐसा हुआ, इसकी भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button