PETA के नए एड में दिखेगा सनी लियोनी का बोल्ड लुक फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी Peta से जुड़ी हुई हैं. हाल में उनके लिए एक कैंपन की सनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में सनी लाल मिर्च पर लेटी हुई हैं और जिंदगी को स्पाइसी बनाने की बात कर रही हैं.PETA के नए एड में दिखेगा सनी लियोनी का बोल्ड लुक फोटो हुई वायरल

हाल ही में People For Ethical Treatment of Animals यानि कि PETA ने एक कैंपेन का एड शूट किया है जिसमें सनी लियोनी को मॉडल बनाया गया है. इस एड में सनी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. सनी ने इस एड की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस एड में सनी लाल मिर्चों पर लेटी हुई हैं और टाइटल है ‘स्पाइस अप योर लाइफ! गो वेजिटेरियन.’ PETA के नए एड में दिखेगा सनी लियोनी का बोल्ड लुक

सिर्फ बेल्ट से बदन ढक कर शो में पहुंची ये मशहूर एक्ट्रेस..ये तस्वीरें देखकर शर्मिंदा हो जाएंगे आप

सनी लियोनी ने अपने इस एड के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब जानवरों को कटते हुए देखती थी तो मैं बहुत रोती थी. मैंने ऐसी चीजें देखी हैं जिन्हें मैं भुला नहीं सकती और ये मुझे नॉन वेज खाने से रोकती हैं. सनी ने आगे कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा सब्जियां खाती हूं और मुझे ये बेहद अच्छा लगता है. सनी ने अब वेजिटेरियन हो गई हैं.PETA के नए एड में दिखेगा सनी लियोनी का बोल्ड लुक

OMG!! सबके सामने खुल गई इस हॉट मॉडल की ड्रेस…बंद कमरे में देखें तस्वीरें

बता दें कि पेटा एक पशु अधिकार संगठन है. Peta ने हाल ही में एक कार्यक्रम रखा था जिसमें नॉन-वेज छोड़ने की मुहिम को बढ़ावा देने की बात की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button