पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को आजीवन अयोग्य करार दिया

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देश की राजनीति को हिलाकर रख देने वाला फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले से अयोग्य ठहराए गए देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को आजीवन अयोग्य करार दे दिया। इसके बाद अब नवाज शरीफ पूरी जिंदगी किसी सार्वजनिक पद पर नहीं रह सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को धारा 62-1एफ के तहत अयोग्य करार दिया गया है तो इसका मतलब वो शख्स आजीवन अयोग्य रहेगा।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच संसद निलंबित की

बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल फरवरी में कहा ता कि धारा 62 और 63 के तहत अयोग्य ठहराए गए नवाज शरीफ किसी राजनीतिक पार्टी के मुखिया बनकर नहीं रह सकते जिसके बाद उन्हें ना सिर्फ प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था बल्कि अपनी पार्टी के अध्यक्ष का पद भी छोड़ना पड़ा था।

Back to top button