पाक चुनाव आयोग ने लश्कर सरगना हाफिज सईद की पार्टी को नहीं दी मान्यता
लश्कर सरगना हाफिज सईद की पार्टी को पाकिस्तानी चुनाव आयोग (पीईसी) ने राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दी है। आयोग ने बुधवार को मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के आवेदन को खारिज कर दिया।
मिल्ली मुस्लिम लीग प्रतिबंधित जमात-उद-दावा का मुखौटा संगठन है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने आतंकी समूहों से हाफिज की पार्टी के संबंधों का हवाला देते हुए आयोग को एमएमएल को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं देने की राय दी थी। यदि एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता मिल जाती तो उसकी पार्टी चुनावों में हिस्सा ले सकती थी।
इसे भी पढ़े: पुतिन को अपने 65वें जन्मदिन पर मिला उनका सबसे फेवरेट प्यारा गिफ्ट
चुनाव आयोग ने एमएमएल से आंतरिक मंत्रालय से मंजूरी लाने को कहा था, लेकिन वह यह शर्त पूरी नहीं कर सका। इसके बाद अगली सुनवाई में आयोग ने उसकी याचिका रद कर दी। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सरदार रजा खान ने बताया, ‘आंतरिक मंत्रालय का पत्र दर्शाता है कि एमएमएल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से मदद लेता है।’
सुनवाई के दौरान एमएमएल के वकील ने दावा किया कि पंजीकरण के लिए आवश्यक सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। हालांकि, चुनाव आयोग उसकी दलील से संतुष्ट नहीं हुआ और उसके आवेदन को खारिज कर दिया।