पिछले पांच सालों में दोगुनी हुई सिक्किम में वाहनों की संख्या

छह लाख की आबादी वाले नन्हे से राज्य सिक्किम में पंजीकृत वाहनों की संख्या 53,636 है. पिछले पांच साल में सिक्किम में वाहनों का पंजीकरण लगभग दुगुना हो गया है. राज्य के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साल 2011-12 में इस राज्य में 30,093 पंजीकृत वाहन थे लेकिन इस साल जनवरी में इनकी संख्या बढ़ कर 53,636 हो गई.सिक्किम

सिक्किम में चार जिले हैं और साल 2011 की गणना के अनुसार, यहां की आबादी 6,10,577 है.

इसे भी पढ़े: कश्मीर: कांग्रेस नेता के घर पर हुआ आतंकी हमला, फेंका ग्रेनेड

पूर्वी जिले में राज्य की एक तिहाई आबादी रहती है और वहां पंजीकृत वाहन 37,250 हैं. राज्य की राजधानी गंगटोक पूर्वी जिले में है. गंगटोक की आबादी 2,83,583 है. दक्षिणी जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या 8,056 है, पश्चिमी जिले में यह संख्या 5,534 और उत्तरी जिले में 2,796 है. परिवहन विभाग को नहीं लगता कि राज्य में पंजीकृत वाहनों की संख्या बढ़ने में कुछ भी असामान्य बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button