कोरोना का बढ़ता प्रकोप डेढ़ लाख के पार हुए आकड़े, इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा हैं मामले

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते नए मामलों के कारण मचे हाहाकार के बीच भारत के अन्य कई राज्यों में भी कोरोना महामारी ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. करीब 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि यह वृद्धि काफी मामूली रही, लेकिन इस वृद्धि को देखते हुए सरकारें सतर्क हो गई हैं. कई राज्यों ने सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है.

पिछले सप्ताह के मामलों को देखें तो करीब 7 से 8 राज्यों में स्थिति गंभीर हो नजर आ रही है. महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामलों में 81% की वृद्धि दर्ज की गई, मध्य प्रदेश में 43%, पंजाब में 31%, जम्मू-कश्मीर में 22%, छत्तीसगढ़ में 13% और हरियाणा 11% वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा चंडीगढ़ कोरोना के मामलों में 43% की वृद्धि देखी गई, हालांकि मामलों की संख्या 187 ही रही. दूसरी ओर, कर्नाटक में 4.6% और गुजरात में 4% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई. 

मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के कारण संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख के से ज्यादा हो गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,584 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,16,434 हुई. 78 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,463 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,47,306 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,12,665 है. देश में कुल 1,17,45,552 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 294 नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,59,721 हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का थर्मल परीक्षण किया जाएगा. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. 

प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,854 है. राज्य के 52 जिलों में से 19 जिलों में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया. प्रदेश में कुल 2,59,721 संक्रमितों में से अब तक 2,53,763 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 2,104 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को 241 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कर्नाटक में लगी पाबंदी, तैनात होंगे मार्शल
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि पड़ोसी केरल और महाराष्ट्र से आ रहे लोगों के लिए आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच में निगेटिव होने का प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है जो 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं हो. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने संक्रमण से बचाव के उपाय मानने में लापरवाही को लेकर चेताते हुए कहा कि अगर मामलों की संख्या बढ़ी तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शादियों में सिर्फ 500 लोग ही शिरकत करें और आयोजन में कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मार्शल तैनात किए जाएंगे. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,210 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले सामने आए. इससे पहले लगातार तीन दिन तक प्रतिदिन संक्रमण के 6000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे. यहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर 21,06,094 हो गए. सोमवार को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 1,364 नए मामले सामने आए और विदर्भ क्षेत्र के अकोला सर्कल में 1,154 मामले सामने आए. बता दें कि विदर्भ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

राज्य सरकार के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,806 हो गई. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में कोविड-19 से 4 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 19,99,982 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 52,956 मरीज उपचाराधीन हैं.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 274 लोग संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 274 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,11,159 हो गई है. वहीं, 5 मरीजों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,11,159 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,04,355 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 2998 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3806 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में 272 मरीज हुए ठीक
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आए, जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,67,419 हो गए. राज्य में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,406 हो गई. राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,281 हो गई. गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अब 1,732 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 30 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 1,702 मरीजों की हालत स्थिर है. 

दिल्ली में सीमित क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें
राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक बसें और मेट्रो ट्रेनें कम से कम दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कुछ राज्यों में मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता में कमी नहीं आनी चाहिए.

राष्ट्रीय राजधानी में अभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है और बसों में सीटों के हिसाब से ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है. मेट्रो ट्रेनों में यात्री एक सीट छोड़कर बैठ सकते हैं. इससे दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहती है.

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 638028 हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10901 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1041 मरीज उपचाराधीन हैं.

तमिलनाडु में सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ी
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को कहा कि केरल से लगे सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है और उड़ानों से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को जरूरी बना दिया गया है. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 449 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों की मौत हुई, तमिलनाडु में कुल मामले 8,48,724 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,466 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, 461 और मरीजों के संक्रमण को मात देने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,32,167 हो गई है. वहीं 4091 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं

Back to top button