तांडव वेब सीरीज को लेकर तांडव जारी मुंबई पहुंची UP पुलिस, गिरफ्तार हो सकती है…

एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले जिस सीरीज के सिर्फ एक सीन से दिक्कत बताई जा रही थी, अब पूरी सीरीज पर सवाल उठने लगे हैं. तांडव के खिलाफ अब तक 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से लेकर समाज में द्वेष पैदा करने तक, कई तरह के आरोप लग रहे हैं. अब इस विवाद में लखनऊ हजरतगंज पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.

तांडव के मेकर्स से होगी पूछताछ

लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं. इन सभी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. अब जिन धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है, ऐसे में गिरफ्तारी भी संभव बताई जा रही है. पुलिस की टीम बुधवार को ही तमाम आरोपियों से सवाल-जवाब करने वाली है.

अब इस समय सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर है. इसी पूछताछ पर निर्भर रहेगा कि तांडव के मेकर्स की मुसीबत बढ़ती है या फिर काम होती है. वैसे मामले तो और जगर भी चल रहे हैं, ऐसे में एक्शन अभी बढ़ता दिख सकता है.

Back to top button