Oppo ने लॉन्च किया भारत में F19, जानिए क्या हैं कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo F19 लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने भारत में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ लॉन्च किया था. 

Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 

Oppo F19 की कीमत 18,990 रुपये है और इसे ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स के साथ खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. पहली सेल 9 अप्रैल को होगी. 

लॉन्च ऑफर के तहत Oppo F19 के साथ 7.5% का कैशबैक भी है. अगर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक या स्टैंडर्ड चार्टर्ड का कार्ड है तो भी डिस्काउंट मिलेगा. EMI ऑफर्स भी शामिल हैं. 

Oppo F19 में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90.8% है. ये स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgon 662 प्रोसेसर पर चलता है. 

Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Oppo F19 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Back to top button