Oppo K9 Pro की लॉन्चिंग तारीख की हुई घोषणा, इतनी हो सकती है कीमत

ओप्पो (Oppo) ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो के9 प्रो (Oppo K9 Pro) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। ओप्पो के9 प्रो को 26 सितंबर के दिन ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इस डिवाइस से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिल सकता है।

Oppo K9 Pro का लॉन्चिंग इवेंट

Oppo K9 Pro स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम चीन में शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव की जाएगी।

मिल सकता है MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर

Oppo K9 Pro के पोस्टर को देखने से पता चलता है कि इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा पोस्टर से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

 

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से होगा लैंस

अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो के 9 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 64MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का tertiary लेंस होगा। जबकि फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है।

Android 11 पर करेगा काम

 Oppo K9 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। साथ ही फोन में 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी और ब्लूटूथ जैसे फीचर मिलेंगे।

 

Oppo K9 Pro की संभावित कीमत

Oppo K9 Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 27,300 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2,599 चीनी युआन (करीब 29,600 रुपये) रखी जा सकती है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Back to top button