Oppo की A-सीरीज का Oppo A53 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा दमदार बैटरी समेत पावरफुल प्रोसेसर

टेक कंपनी Oppo ने अगस्त में Oppo A53 का 4G वेरिएंट पेश किया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट का 5G वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Oppo A53 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में… 

Oppo A53 5G की कीमत 

Oppo A53 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) है। फिलहाल, इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। साथ ही यह जानकारी भी नहीं मिली है कि ओप्पो ए53 5G को भारत में कब तक पेश किया जाएगा। वहीं, यह हैंडसेट लेक ग्रीन, नाइट ब्लैक और Streamer पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Oppo A53 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo A53 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर का MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है।

कैमरा सेक्शन

ओप्पो ने फोटोग्राफी के लिए Oppo A53 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस है। इसके साथ ही हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Oppo A53 5G स्मार्टफोन में 4,040mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 175 ग्राम है।

Oppo A33

आपको बता दें कि कंपनी ने नवंबर में Oppo A33 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Oppo A33 की कीमत 10,990 रुपये है। Oppo A33 2020 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर Snapdragon 460 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली एनसीआर, लोगों में भरी दहशत…

कंपनी ने Oppo A33 2020 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, 4G और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस को 5,000mAh की बैटरी मिली है, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Back to top button