केरल में घूमने के लिए हैं एक से एक शानदार डेस्टिनेशंस
अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो केरल आपके लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आपको हरियाली बीच बैकवाटर्स चाय के बागान झीलें और पहाड़ (Famous Tourist Places Of Kerala) सब कुछ देखने को मिलेगा जो नए साल के जश्न के लिए परफेक्ट हैं। आपको अभी ही टिकट या रिजॉर्ट की बुकिंग करा लेनी चाहिए।
केरल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। इस राज्य काे God’s Own Country के नाम से भी जाना जाता है। यहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। ये अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संस्कृति के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां हर साल देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। यहां आपको हरियाली, बीच, बैकवाटर्स, चाय के बागान, झीलें और पहाड़ सब कुछ देखने को मिलेगा। आप यहां कई सारे एडवेंचर एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आपकाे नए साल यानी कि 2025 में केरल में किन-किन जगहों पर जाना चाहिए। आइए उन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मुन्नार
मुन्नार को केरल की शान कहा जाता है। ये बेहद ही खूबसूरत जगह है। ये अपनी हरियाली और चाय के बागानों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह हिल स्टेशन फैमली वेकेशन, दोस्तों के साथ घूमने और हनीमून मनाने के लिए बेस्ट है।
वर्कला
वर्कला केरल का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां के शानदार बीच और दूर तक फैली समुद्र की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आपको यहां पर पहाड़ और समुद्र का अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप केरल घूमने जाएं, तो वर्कला जाना न भूलें। ये जगह आपकी यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बना देगी।
एलेप्पी
एलेप्पी अपने बैकवॉटर और हाउसबोट के लिए फेमस है। इस जगह पर सालों साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यह पर मौजूद बीच वॉलीबॉल और सर्फिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है।
कोवलम
केरल का कोवलम अपने सनसेट और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। हर साल यहां भारी भरकम भीड़ देखने को मिलती है। लाखों की संख्या में लोग सनसेट देखने पहुंचते हैं। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है। ऐसे में अगर आप केरल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोवलम में सूर्यास्त देखने जरूर जाएं। इससे आपकी ट्रिप मेमोरेबल हो जाएगी।
कोच्चि
कोच्चि को “केरल की कमर” कहा जाता है। ये जगह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। अगर आपको चाय के बगीचे का आनंद लेना है तो कोच्चि सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। आप यहां पैदल घूम सकते हैं। यहां मौजूद डच पैलेस काफी फेमस है। इसके अलावा आप सांता क्रूज कैथेड्रल बैसिलिका, इंडो-पॉर्टूगीज म्यूजियम को भी देख सकते हैं।
केरल में क्यों मनाएं नए साल का जश्न
नए साल का जश्न मनाने के लिए केरल बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। जनवरी में यहां का तापमान काफी अच्छा होता है। यही कारण है कि नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए आप केरल का रुख कर सकते हैं। अगर आप केरल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट और रिजॉर्ट की बुकिंग सबसे पहले करा लें। क्योंकि ये समय साल का सबसे व्यस्त समय हाेता है।