एक फिल्म का 8 करोड़ रुपए लेते हैं रणवीर सिंह, पिता बोले- ‘पॉपुलर तो हो गए लेकिन…

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के दम पर आज कई निर्देशकों की पहली पसंद बन गए हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में भी आगे रहती हैं। अब रणवीर ने फिल्मों में अपनी कमाई को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही कमाई के मामले में पिता की बातों का भी खुलासा किया है।
एक इवेंट में मीडिया से मुखातिब होते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि वह अभी जितने रुपए कमाते हैं वह उससे ज्यादा रुपए कमाना चाहते हैं। वह इसके लिए हिंदी फिल्में करना बेहतर समझते हैं। रणवीर सिंह ने अपनी कमाई को लेकर इवेंट में अपने पिता की बातों का भी खुलासा किया।
रणवीर ने कहा- मैं इसलिए और ज्यादा रुपए कमाना चाहता हूं क्योंकि मेरे पिता भी मुझसे हमेशा यही शिकायत करते हैं कि मैं अपनी पॉपुलेरिटी की तुलना में बहुत कम पैसे कमाता हूं। इसलिए मैं हिंदी फिल्मों से ज्यादा रुपए कमाना चाहता हूं। पता हो कि रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 7-8 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह को जल्द ही दादा साहेब एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा। उनको यह अवार्ड इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में ‘खिलजी’ के किरदार के लिए दिया जाएगा। उनके इस किरदार को आलोचकों और दर्शकों ने खूब पसंद किया।