एक बार फिर विकराल हुआ कोरोना का रूप, 24 घंटे में आए 59 हजार नए मरीज…

देश में कोरोना वायरस का विकराल रूप एक बार फिर लौट आया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 59 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले पांच महीने में देश में एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक केस हैं. इतना ही नहीं देश में 24 घंटे में कुल 257 लोगों की मौत हुई है, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इसी के साथ एक बार फिर देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी चार लाख को पार कर गई है. देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 1,18,46,652 हो गई है. जबकि कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 1,60,949 पहुंच गई है. 

कोरोना का कहर: एक नज़र में

24 घंटे में कुल केस: 59118
24 घंटे में कुल मौतें: 257
24 घंटे में कुल रिकवरी: 32987
देश में कुल कोरोना केस: 1,18,46,652
देश में कुल रिकवरी: 1,12,64,637  
अभी एक्टिव केस: 4,21,066
देश में कुल मौतें: 1,60,949

एक्टिव केस की रफ्तार बढ़ा रही चिंता
कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के साथ सबसे खतरनाक ट्रेंड एक्टिव केस का है. भारत में एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या चार लाख को पार कर गई है. शुक्रवार सुबह तक देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 4,21,066 हो गई है. 

देश में पिछले पांच दिनों के अंदर एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार कर गई है, जो अबतक की सबसे तेज रफ्तार है. इसी हफ्ते की शुरुआत में देश में एक्टिव केस की संख्या तीन लाख को पार कर गई थी, जो अब सवा चार लाख तक पहुंच गई है. 

महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक कहर
कोरोना का सबसे अधिक कहर देश में महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. जहां हर दिन कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी महाराष्ट्र में 35 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 111 मौतें दर्ज हुईं. वहीं दिल्ली में भी गुरुवार को 1515 मामले सामने आए, जो इस साल की सबसे ऊंची उछाल है. 

होली से पहले राज्यों में अलर्ट
देश के कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों और होली के त्योहार को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में आधा दर्जन से अधिक शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, मध्य प्रदेश में भी आठ जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों ने होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. राजस्थान, कर्नाटक जैसे राज्यों ने बाहरी राज्य से आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button