तेज गेंदबाजों के दम पर एशेज छीनने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

अपने तेज गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कल गाबा पर पहले एशेज टेस्ट में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. कंगारू टीम एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को आतंकित कर अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. ब्रिस्बेन टेस्ट 23 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा.On the strength of fast bowlers

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एशेज टीम के चयन में कई हैरानी भरे फैसले लिए, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस उस सफलता को दोहरा सकेंगे, जो यहां 2013 में मिशेल जॉनसन को मिली थी.

इसे भी पढ़े: महिला क्रिकेटर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं कर सके पुरुष क्रिकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के पास अधिक अनुभव नहीं है. एशेज की उसकी तैयारियों को करारा झटका तब लगा, जब नाइटक्लब के बाहर झड़प के मामले में स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स निलंबित हो गए. ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर रिकॉर्ड बेहतर रहा है, जहां 1988 से उसने कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.इंग्लैंड 31 साल से यहां टेस्ट नहीं जीत सका है.

Back to top button