International Tiger Day के मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘ MP टाइगर बचाएगा भी और बढ़ाएगा भी’…..

आज विश्व अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘आज International Tiger Day है और टाइगर बचाने के लिए प्रदेश में हमारी वाइल्डलाइफ की टीम द्वारा किए गए कार्य अभिनंदनीय हैं। विशेष प्रयत्नों से बाघों की संख्या मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही है। हम टाइगर स्टेट के रूप में कटिबद्ध है बाघों को बचाने के लिए भी और बढ़ाने के लिए भी।’

इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘Tiger State Of India के रूप में मध्यप्रदेश स्थापित है, मैं टाइगर पार्क और वाइल्डलाइफ से सम्बंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित इस काम में लगी पूरी टीम को इस संकल्प के साथ बधाई देता हूँ कि मध्यप्रदेश टाइगर बचाएगा भी और बढ़ाएगा भी!’ इसी के साथ CM शिवराज ने यह भी कहा कि, ‘टाइगर प्रकृति की अनमोल धरोहर के साथ ही हमारा राष्ट्रीय पशु और मध्य प्रदेश की शान भी हैं, सम्पूर्ण विश्व में टाइगर संरक्षण के क्षेत्र में हमारे प्रदेश ने एक विशेष पहचान स्थापित की है। इस International Tiger Day पर हम इनके संरक्षण के लिए प्रयास का संकल्प ले।’

वहीँ उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा, “हम सब का गौरव टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश 526 बाघों के साथ देश में अव्वल मध्यप्रदेश। आइए, बाघों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक होकर विश्व बाघ दिवस को सार्थक बनाएं।” आपको हम यह भी बता दें कि देश में सबसे ज्यादा 526 बाघ मध्यप्रदेश में हैं। वहीँ 29 जुलाई को पूरी दुनिया ‘इंटरनेशनल टाइगर डे’ मनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button