बुमराह के लगातार बाउंसर डालने पर जेम्स एंडरसन ने कहा- ऐसा लगा रहा था जैसे…

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए लॉर्ड्स टेस्ट काफी खास रहा। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने न केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी कीमती योगदान देते हुए इंग्लिश टीम को मुकाबले से बाहर कर किया। यह मैच भारत की यादगार जीत के साथ-साथ बुमराह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच विवाद के लिए भी जाना जाएगा। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान आखिरी बल्लेबाज एंडरसन के खिलाफ यॉर्कर और बाउंसर की झड़ी लगाते हुए खूब परेशान किया था। अब एंडरसन ने बुमराह के लगातार बाउंसर डालने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ‘टेलेंडर्स पोडकास्ट’ से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं जब बैटिंग करने के लिए गया तो बुमराह ने मेरे खिलाफ शॉर्ट, बाउंसर और यॉर्कर की लाइन लगा दी। उस समय मुझे ऐसा लग रहा था कि वो मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है। मैं उस समय विकेट पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था और रूट को स्ट्राइक देना चाह रहा था। बुमराह ने दो गेंदे यॉर्कर के रूप में स्टंप पर भी डालीं, जिसे मैं किसी तरह मैनेज करने में कामयाब रहा।’

उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि, ‘जब मैं बैटिंग करने आया तो रूट कह रहे थे कि पिच स्लो है और बुमराह उतनी तेज बॉलिंग नहीं कर रहे हैं, जितनी तेज वे करते हैं। लेकिन उसके बाद जब मैंने बुमराह की पहली गेंद खेली तो वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आई। इसको देखकर मैं चौंक गया। मैंने अपने करियर में इससे पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। मुझे लगा कि वो मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है।’

इंग्लैंड के अनुभवी पेसर कहते हैं कि, ‘बुमराह ने उस ओवर में शायद 10, 11 या 12 गेंदें फेंकी। वह लगातार शॉर्ट बॉल और नो बॉल फेंक रहा था। इस दौरान उसने दो गेंदें मेरे पैर पर भी डाली, जिसको मैंने रोक लिया। उस समय मेरे मन में यही था कि मुझे किसी तरह क्रीज पर डटे रहना है और रूट को स्ट्राइक देनी है।’ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन दूसरी पारी में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं जुड़ सका। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button