लालकृष्ण आडवाणी की पीठ पर हाथ रखकर राहुल गांधी ने पूछा हालचाल

यूं तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच बड़ी राजनीतिक खाई है, लेकिन शनिवार को संसद भवन परिसर में दोनों नेताओं ने जिस तरह से मुलाकात की वह लोकतंत्र की खूबसूरती को बयां कर रही थी. मौका था संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती का. सभी राजनीतिक दलों के सांसद शनिवार सुबह संसद भवन में उन्हें याद करने पहुंचे थे. बाबा साहेब की याद में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी मौजूद थे, तभी वहां लालकृष्ण आडवाणी पहुंचे.

आंबेडकर जंयती: बाबा साहेब ने नहीं सीखा था अन्याय के आगे झुकना

90 वर्षीय आडवाणी संसद भवन परिसर में थोड़ा लड़खड़ा गए, तभी राहुल गांधी वहां पहुंचे और उन्हें पकड़कर संभाला. राहुल ने आडवाणी से उनका हालचाल पूछा. राहुल बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता का सम्मान करते दिखे. दोनों ऐसे बातें करते दिखे मानों इनके बीच कोई गिले-शिकवे न हो. पूरे माहौल में लोकतंत्र की खूबसूरती बयां हो रही थी.

 

 
Back to top button