OMG: फैन की दीवानगी ने संजय दत्त को किया हैरान, अपनी सारी संपत्ति कर दी…

अपनी फिल्मों के अलावा संजय दत्त एक खास वजह से चर्चा में हैं। संजय दत्त की एक फैन ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है। संजू बाबा को जब इस बात का पता चला तो वो हैरान रह गए। उन्हें जब बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर एक लेटर आया। इसमें लिखा हुआ था कि 62 वर्षीय निशि हरीशचंद्र त्रिपाठी ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है। जबकि संजय दत्त जानते भी नहीं कि त्रिपाठी कौन हैं? खबरों के मुताबिक, 29 जनवरी को संजय दत्त के पास पुलिस का फोन आया।

उन्होंने बताया कि निशि त्रिपाठी का निधन हो गया है। निधन से पहले निशि ने अपनी सारी संपत्ति परिवारवालों को ना देकर संजय दत्त के नाम कर दी है। निशि का बैंक लॉकर अभी लीगल फॉर्मेलिटी के लिए खोला गया है। वहीं संजय दत्त के एटॉर्नी सुभाष यादव का कहना है कि उनका इन पैसों से लेना-देना नहीं है और यह सारी संपत्ति उनके परिवारवालों को मिलनी चाहिए। संजय दत्त की इस फैन का निधन 15 जनवरी को हुआ था। निशि ने संजय दत्त के पाली हिल वाले घर का पता दिया है।