OMG! एक टॉफी से भी सस्ता हुआ एक किलो प्याज

onion03एजेन्सी/ हर घर की पसंद प्याज की तासीर लोगों की आंखों से आंसू निकालने की रही है. अक्सर देखा जाता है कि प्याज उपभोक्ताओं और उत्पादकों को रुलाती रहती है. पिछले दिनों जहां देशभर में छूती कीमतों के कारण दिल्ली जैसे प्रदेश में प्याज को सरकारी दुकानों पर बेचा गया था, तो अब वही प्याज इतनी सस्ती हो गई है कि कीमत सुनते ही आप चौंक जाएंगे. हालत ये हो गए हैं कि हजारों क्विंटल प्याज को अब कोई भाव देने वाला नहीं मिल रहा है. जानिए, प्याज इतनी सस्ती क्यों हो गई है..

मध्यप्रदेश में हजारों उत्पादनकर्ता किसानों की आंखों से प्याज ने आंखू निकाल दिए हैं. दरअसल, राजस्थान की सीमा पर बसे प्रदेश के नीमच जिले की सबसे बड़ी मंडी में प्याज की कीमतें इस कदर गिरी हैं कि, किसान खून-पसीने से उत्पादित की गई उपज को सड़क पर फेंकने को मजबूर हैं.

व्यापारियों ने बताया कि मंडी में बंपर आवक के चलते एक किलो प्याज की रेट 35 पैसे प्रति किलोग्राम हो गई है. इससे ज्यादा दरों पर कोई भी आड़तिया किसानों से प्याज करने को राजी नहीं है.

नीमच के जावद, जीरन, मनासा के अलावा राजस्थान के निम्बाहेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों किसान टैक्टर-ट्रॉलियों में प्याज भरकर पहुंच रहे हैं. जहां काफी कम रेट लगाए जाने किसानों में निराशा का माहौल है.

मंडी में एक किलो प्याज का महज 35 पैसे का भाव मिलने के कारण कुछ किसान अपनी उपज घर लौटा ले गए. वहीं, कई किसान कीमतों के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. इसको देखते हुए उत्पादनकर्ताओं ने मंडी परिसर में डेरा डाल लिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button