अरे बाप रे! वर्ल्डवाइड डाकू महाराज की दहशत, कमाई हुई अपरंपार
तेलुगु फिल्मों का बोलबाला इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर बोल रहा है। जिसमें पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर और अब सुपरस्टार नंदमूरि बालाकृष्ण की लेटेस्ट रिलीज डाकू महाराज का नाम जुड़ गया है। शानदार ओपनिंग हासिल करने के बाद रिलीज के दूसरे दुनियाभर में कमाई के मामले में डाकू महाराज ने धांसू कलेक्शन कर डाला है।
वीक डे में डाकू महाराज की वर्ल्डवाइड कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि फिल्म राम चरण की गेम चेंजर से दो कदम आगे रही है। आइए जानते हैं कि सोमवार को विश्वभर में डाकू महाराज ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
दूसरे दिन डाकू महाराज की शॉकिंग कमाई
12 जनवरी रविवार को डाकू महाराज फिल्म को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया। संडे की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग हासिल की और ग्लोबली पहले दिन 56 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन भी करके दिखाया। माना जा रहा था कि रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आएगी और हुआ भी फिलहाल कुछ ऐसा ही है।
लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़े इतने खराब नहीं है, जिसके वजह से आप डाकू महाराज को कम नहीं आंक सकते। बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन डाकू महाराज ने वर्ल्डवाइड करीब 22 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है, जो वीक डे की तुलना में काफी असरदार मानी जा रही है।
इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि मंडे टेस्ट में नंदमूरि बालाकृष्ण की ये फिल्म पूरे नंबर से पास हो गई है। इसके साथ ही अब डाकू महाराज की नजर रिलीज के तीसरे दिन 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर रहेगी।
डाकू महाराज वर्ल्डवाइड कलेक्शन ग्राफ
दिन | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
पहला दिन | 56 करोड़ |
दूसरा दिन | 22 करोड़ |
कुल | 78 करोड़ |
विदेशों में भी डाकू महाराज को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
जिस तरह से डाकू महाराज की वर्ल्डवाइड कमाई चल रही है, उससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि विदेशों में नंदमूरि बालाकृष्ण की इस मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि दो दिन में ओवरसीज इस फिल्म की कमाई करीब 24 करोड़ रही है।