‘99,000 रुपये में अनलिमिटेड गोलगप्पे, वो भी लाइफटाइम’, इंटरनेट पर छाया ‘भैया’ का ऑफर
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/jhf87.jpg)
भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक गोलगप्पे हैं. आपको छोटी से छोटी जगह पर गोलगप्पे के कई ठेले मिल जाएंगे. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोगों को इसका स्वाद कितना पसंद होता है. खासतौर पर लड़कियां तो गोलगप्पे की फैन होती हैं. यही वजह है कि उन्हें सस्ते से सस्ते और अच्छे से अच्छे गोलगप्पे के ठेले का पता मालूम रहता है. ऐसे ही गोलगप्पे लवर्स के लिए एक डील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पानीपुरी खाने के शौकीन लोगों को अगर लाइफटाइम फ्री गोलगप्पे की डील मिल जाए, तो उनके लिए इससे बेहतर क्या होगा? नागपुर के एक गोलगप्पे वाले भैया ऐसा ही ऑफर लाए हैं. इस ऑफर के तहत पानीपुरी के दीवानों को बिना किसी रोक-टोक के या फिर छुट्टे-खुल्ले पैसों की परवाह किए रोज़ाना गोलगप्पे मिलेंगे, वो भी फ्री. चलिए इस पूरे ऑफर के बारे में हम आपको बताएंगे.
‘99,000 रुपये में अनलिमिटेड गोलगप्पे, वो भी लाइफटाइम’
वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक नागपुर के रहने वाले एक गोलगप्पे वाले भैया ने लोगों की पानीपुरी को लेकर दीवानगी का ज़बरदस्त फायदा उठाया है. उन्होंने अपने ग्राहकों को ऑफर दिया है कि अगर वो उन्हें एक बार में 99 हज़ार रुपये देते हैं, तो उन्हें फिर अपनी पूरी ज़िंदगी में कभी पैसे देने की ज़रूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं वे कभी भी आकर कितने भी गोलगप्पे खा सकते हैं. ये अनोखी डील सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.