REET 2018 Level 1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जाकर देखें

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने REET 2017-18 के लेवल 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. REET 2017-18 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. REET 2018 रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. करीब 9.34 लाख छात्रों ने REET 2018 परीक्षा दी थी. यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
I: ऑफिशियल वेबसाई rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

II: रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

III: जरूरी विवरण दें.

IV: सब्मिट करें और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

मुद्रा योजना से ऐसे मिलते हैं पैसे, बिना गारंटी 10 लाख तक लोन

छात्रों से अनुरोध है कि अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट ले लें और उसे सेव भी कर लें. REET 2017-18 की आंसर की BSER की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी. REET प्रवेश परीक्षा है, जो 1-5 कक्षा और 6-8 कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को BSER आयोजित करता है.

 
 
 
Back to top button