3 साल में एक बार होता हैं ऐसा, आज विष्णुजी के साथ करें देवी लक्ष्मी की भी पूजा, बरसेगा धन ही धन

ज्येष्ठ के अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। अधिक मास 3 साल में एक बार आता है, यानी अब अधिक मास की एकादशी 2021 में आएगी। इसलिए ये दिन बहुत ही खास है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस तिथि पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजा की जाती है। 

व्रत विधि

प्रति प्रहर (सूर्योदय से सूर्यास्त तक हर 3 घंटे बाद) भगवान लक्ष्मी-विष्णु व महादेव-पार्वतीजी की पूजा करें। पहले प्रहर में भगवान को नारियल, दूसरे में बिल्वफल, तीसरे में सीताफल और चौथे में सुपारी व नारंगी अर्पण करें। इसके बाद पूरी रात जाग कर मंत्रों का जाप करें। अगले दिन (11 जून, सोमवार) स्नान आदि करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं व दक्षिणा देकर विदा करें। इस प्रकार जो व्यक्ति कमला एकादशी का व्रत करता है वह इस लोक में अनेक सुखों को भोगकर अंत में भगवान विष्णु के धाम जाता है !

ये उपाय करें

जाप के लिए मालाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव

  1.  धन लाभ के लिए विष्णुजी के साथ लक्ष्मीजी की भी पूजा करें।
  2. भगवान विष्णु को पीले फल या पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं।
  3. दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल लेकर विष्णुजी का अभिषेक करें।
  4. पीपल पर जल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
  5. विष्णुजी को तुलसी की माला अर्पित करें.

 

Back to top button