NVS Class 6 Admission 2021: छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 661 नवोदय विद्यालयों में हैं 52880 सीटें

नई दिल्ली। NVS Class 6 Admission 2021: नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। देश भर के 27 राज्यों और 8 संघ शासित क्षेत्रों में स्थित कुल 661 नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 की अधिकतम 52,880 सीटों पर दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी), 2021 के माध्यम से लिया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दाखिला के लिए जारी प्रॉस्पेक्टस और अन्य अपडेट के अनुसार, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की आज, 4 नवंबर 2020 से शुरू हो गयी है, जो कि 15 दिसंबर 2020 तक चलेगी। जबकि, नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा।

एनवीएस क्लास 6 एडमिशन 2021 प्रॉस्पेक्टस यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

एनवीएस क्लास 6 एडमिशन 2021: योग्यता मानदंड

देश भर के नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 में दाखिला के लिए आयोजित किये जाने वाले सेलेक्शन टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए उन्हीं स्टूडेंट के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं, जो कि मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बद्ध उसी जिले के किसी सरकारी या निजी स्कूल में इस वर्ष (2020-21) में कक्षा 5 में पढ़ रहे हों, जिस जिले के नवोदय विद्याय में वे प्रवेश चाहते हैं। साथ ही, स्टूडेंट को 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2008 से पहल और 30 अप्रैल 2012 के बाद न हुआ हो। यही आयु सीमा आरक्षित वर्गों, एससी, एसटी और ओबीसी के स्टूडेंट्स पर भी लागू होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 दो घंटे का होगा जिसमें तीन सेक्शंस से कुल 80 प्रश्न होंगे। टेस्ट के लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित हैं। तीन सेक्शंस में मेंटल एबिलिटी टेस्ट (40 प्रश्न), अरिथमेटिक टेस्ट (20 प्रश्न) और लैग्वेज टेस्ट (40 प्रश्न) शामिल हैं। इन सेक्शंस के लिए क्रमश: 50 अंक, 25 अंक और 25 अंक निर्धारित हैं। परीक्षार्थियों को अपने आंसर ओएमआर शीट के माध्यम से देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button