भारत में 42 हजार के पार पहुंची कोरोना के मरीजो की संख्या, 3 मई को आए सबसे ज्यादा केस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 42 हजार से ऊपर पहुंच गई है। इसी बीच रविवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में 427, गुजरात में 374, पंजाब में 330, तमिलनाडु में 266, हरियाणा में 66 और जम्मू कश्मीर में 35 नए मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं।

चिंता की बात यह है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के अंतिम तीन दिनों में मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। तीन मई को देश में लागू लॉकडाउन 2.0 की अवधि को समाप्त होना था। हालांकि अब इसे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। इसी बीच सोमवार से कुछ रियायतों के साथ देशभर में कुछ गतिविधियों को मंजूरी दी गई है। 
रविवार को 2,667 नए मामले सामने आए। जबकि शनिवार को यह संख्या 2,564 थी। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कम मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में 678 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले 790 थे। जबकि शुक्रवार को राज्य में 1,008 मामले दर्ज किए गए थे। 

राज्य सरकारों के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार के ऊपर पहुंच गई है। जिसमें से 11,442 ठीक हो चुके हैं और 1,390 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या ऐसे समय पर बढ़ गई है जब राज्य सरकार प्रतिबंधों में रियायत देने के लिए ‘न्यू नॉर्मल’ पर विचार कर रही है। 

427 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोविड-19 की संख्या 4,549 पर पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या 64 है। पंजाब में बड़े ही नाटकीय तरीके से संक्रमितों की संख्या बढ़ी। यहां लगभग एक दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो गए। पिछले दो दिनों पंजाब में कोविड-19 मरीजों की संख्या लगभग 200 प्रतिशत बढ़ गई है।

राज्य में शुक्रवार को 585 मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 1,102 मामले दर्ज किए गए। पंजाब देश का दसवां ऐसा राज्य बन गया है जहां संक्रमितों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि 5,140 परीक्षणों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

वहीं महाराष्ट्र में नांदेड़ से लौटे ज्यादातर श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को दर्ज हुए 330 नए मामलों में से 324 श्रद्धालु हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तक सीमित है। यहां रविवार को 66 नए मामले दर्ज किए गए। नए मरीजों में चार सोनीपत के डॉक्टर, चार पानीपत के पत्रकार और चार जिंद के आंगनवाड़ी केंद्रकर्मी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button